Search this site
Embedded Files
Arya Samaj Delhi

Arya Samaj Mandir® Head Office

No Visit! No Queue! 

No Tout ! No Middle Man

Book Arya Samaj Marriage - Online

असली आर्य समाज मंदिर कि पहचान

आर्य समाज मंदिर में मूर्ति पूजा नहीं होती, केवल हवन होता है। 

 सावधान : कैसे करे असली आर्य समाज मंदिर कि पहचान ?

आर्य समाज मूर्ति पूजा, पशु बलि, छुआछूत, बाल विवाह का विरोध करता है। हमे शिकायत मिली है कि जहां मूर्ति पूजा होती है, वहा पर आर्य समाज के नियमो का उल्लंघन करते हुए कुछ असामाजिक तत्व आर्य समाज का बोर्ड लगा कर मैरिज कराते है। अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसे मंदिर जहां पर मूर्ति पूजा होती है वहा पर मैरिज ना कराये क्यूंकि वो आर्य समाजी मंदिर नहीं है इसलिए आर्य समाज ऐसी सभी मैरिजो को मान्यता नहीं देता और अवैध घोषित करता है।

नोट : कुछ असामाजिक तत्व ऐसे मंदिरो में जहां मूर्ति पूजा होती है वहा पर आर्य समाज का बोर्ड लगा कर मैरिज कराते है जो गैर क़ानूनी है। आर्य समाज ऐसी मैरिज करने वालो और कराने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही करता है। अतः आप सभी से निवेदन है कि आर्य समाज कि Toll Free Helpline 1800119091 पर कॉल कर के सुनिश्चित कर ले कि अमुक आर्य समाज मंदिर आर्य समाजी मंदिर है या नहीं। 

खर्च 

आप विवाह में होने वाले बेहिसाब अनावश्यक खर्च से बचते है । एक आम आदमी के लिए पैसा कमाना बहुत कठिन कार्य है । हम खून पसीने से कमाई गई कई साल की कमाई को दुनिया के सामने झूठे दिखावे के चक्कर में एक दिन में बर्बाद कर देते है इससे ज्यादातर लोग तो क़र्ज़ में ही डूब जाते है । इस तरह ये शादियां मनुष्यों के लिए अभिशाप बन जाती है । इसी पैसे को हम अगर कही सही जगह उपयोग करे तो हमारे बहुत से जरुरी तथा बहुत उपयोगी काम सम्पन्न हो सकते है । विवाह में होने वाले बेहिसाब खर्च के डर से कुछ लोग तो कन्या को पेट में ही मार देते है जिस कारण देश में स्त्री-पुरुष अनुपात बहुत ही बुरी तरह गड़बड़ा गया है इसी कारण कुछ लोगो का तो विवाह ही नहीं हो पाता है, उन बेचारो को न चाहते हुए भी जीवन भर कुंवारा रहना पड़ता है । आइए हम सभी को मिलकर इसके विरुद्ध लड़ाई लड़नी है । 

दहेज 

आप दहेज जैसी अत्यंत ही भिमस्त सामाजिक बुराई से बचते है क्योंकि आर्य समाज दहेज का कट्टर विरोधी है । 

नशीले पदार्थ 

क्योंकि यहाँ पर शराबादि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन पूर्णतया निषिद्ध है । अत: आप शराबियो की हुल्लडबाजी तथा किसी भी प्रकार के लड़ाई झगडो जैसी बहुत सी परेशानियो से बचते है । इस प्रकार आपका विवाह बहुत ही शालीनता व शान्ति के साथ सम्पन्न हो जाता है तथा आप किसी अप्रिय घटना से बचते है । 

अनावश्यक परेशानियां 

आप विवाह में होने वाली बहुत सारी परेशानियों जैसे:- टैन्ट, बैण्ड, हलवाई, डीजे, कार्ड बांटना, लोगो के ठहरने की व्यवस्था करना, लाने ले जाने की व्यवस्था करना, मार्केटिंग करना आदि । 

जातिवाद 

क्योकि आर्य समाज जातिवाद का विरोध करता है । जातिवाद ने हमेशा ही इस देश की एकता की जड़ो को खोखला किया है इसलिए आर्य समाज इस सामाजिक बुराई को समल नष्ट करने के लिए आर्य समाज अन्तर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देता है। 

बाल विवाह 

आर्य समाज में जो विवाह होते है उसमे लड़के की आयु 21 साल तथा लड़की की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए । इसी तरह आर्य समाज में विवाह करने से आप बाल विवाह जैसी बुराई से बचते है । 

सर्टिफिकेट 

उपर्युक्त लाभों के साथ-साथ आपको विवाह का एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा जो आपको जीवन में हमेशा काम आएगा । 

सुप्रीम कोर्ट आदेश

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आर्य समाज मंदिर दिल्ली से बहार अपनी आर्य समाज की शाखाऔ में विवाह नहीं कराएगा।

दिल्ली में भी केवल वही विवाह मान्य होंगे जिन्हें आर्य समाज प्रधान कार्यालय द्वारा सम्पन्न कराया गया होगा।


नोट

शादी करने के लिए केवल प्रधान कार्यालय से ही संपर्क करे अन्यथा आर्य समाज की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।


प्रेम विवाह – क़ानूनी सुरक्षा

शादी का नोटिस घर नहीं भेजा जाता है यदि आपका परिवार आपके प्रेम-विवाह के खिलाफ है तो आर्य समाज की लीगल टीम “दिल्ली लॉ फर्म” आपको क़ानूनी सुरक्षा दिलाएगी।


Website

www.aryasamajmandir.in

Phone

01145108389 

E-Mail

aryasamajmandir.in@gmail.com

Mobile

9990649999

9999889091

(WhatsApp Active) if from abroad, please dial (+91) instead of (0) before the number 

Address Click Here

Google Sites
Report abuse
Page details
Page updated
Google Sites
Report abuse